दबंग ने महिला के साथ की मारपीट, पीआरवी पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप
महोली कोतवाली क्षेत्र के अढ़ौरा गांव में एक महिला की शिकायत पर दबंग और पुलिस दोनों की ज्यादती का मामला सामने आया है। गेहूं की फसल में बकरियां घुसने की शिकायत करने पर 55 वर्षीय अनीता को जयपाल नाम के व्यक्ति ने पीट दिया।




घटना की सूचना मिलने पर पहुंची यूपी-112 की पीआरवी 1791 ने आरोपी को पकड़ने के बजाय पीड़िता के बेटे प्रेमचंद को ही गाड़ी में बिठा लिया। जब पीड़िता के दूसरे बेटे शिवकुमार ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए फोन किया, तो पुलिसकर्मी ने प्रेमचंद के साथ अभद्रता की।
पूरा मामला तब सामने आया जब शिवकुमार ने पुलिसकर्मी के साथ हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। घटना की जानकारी के अनुसार, अनीता अपने खेत पर थीं, जब जयपाल की बकरियां खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाने लगीं। जब अनीता ने जयपाल से बकरियों को बांधने की बात कही, तो उसने गुस्से में आकर महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद अनीता के छोटे बेटे त्रिलोकी ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया।
पुलिस की कार्रवाई और उसके बाद की घटनाओं ने
तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। हालांकि, दैनिक भास्कर वायरल हुए ऑडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस गाड़ी में प्रेमचंद को थप्पड़ मार रही थी तो थप्पड़ों की मार से बचने के लिए उसने अपना बचाव किया। जो गाड़ी में मौजूद महिला पुलिसकर्मी को नागवार गुजरा। ऑडियो वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि यह शराब के नशे में मेरा हाथ पकड़ रहा था।
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
वहीं, इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पीआवी पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता किये जाने के बात सामने आई है। महिला पुलिसकर्मी मुकदमा लिखना चाह रही है। मामले की जांच की जा रही है। नशे की पुष्टि के लिए आरोपी का मेडिकल कराया जा रहा है।

