दबंग के हौसले बुलन्द सरेराह महिला के साथ की मारपीट
चर्चा आज की
जनपद सीतापुर के थाना मानपुर क्षेत्र के ग्राम गोवर्धनपुर की निवासी रामदेवी पत्नी शिवप्रसाद 27/02/25 को लगभग सात बजे कटरा बाजार कुछ घरेलू सामान लेने गई थी वापस आते समय रास्ते में गोलू सिंह पुत्र राजेश निवासी गोवर्धनपुर ने अपनी गाड़ी रोककर पीड़िता को जातिसूचक भद्दी–भद्दी गालियां देने लगा और हाथ पकड़कर मारने लगा तभी पीड़िता ने शोर मचाया कुछ ग्रामीणों के द्वारा बीचबराव कर पीड़ित महिला को छुड़वाया।
तभी दबंग गोलू सिंह पुत्र राजेश निवासी ग्राम गोवर्धनपुर थाना मानपुर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चला गया।
पीड़िता रामदेवी पत्नी शिवप्रसाद को अंदरुनी चोटें भी आईं हैं।
पीड़िता रामदेवी दबंग गोलू सिंह से इतना घबराई हुईं है कि वह चंद कदमों की दूरी पर बना हुआ थाना पर उसके खिलाफ शिकायत करने की जहमत तक नहीं उठा पाई।
क्योंकि पीड़िता ने बताया कि दबंग गोलू सिंह का थाने में अच्छा हिसाब हैं इसीलिए वह थाने नहीं गई।
पीड़िता ने आईजीआरएस के माध्यम से सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत महिला आयोग व जिले के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से न्याय की गुहार लगाई है।




