दबंगो ने सार्वजनिक रास्ते को किया बन्द




सीतापुर महोली थाना मनबढ़ दबंगो के हौसले इतने बुलंद है कि सार्वजनिक रास्ते को ही बंद कर दिया पीड़ित परिवार के द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन पीड़ित को अभी न्याय नहीं मिल पाया है जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील व थाना महोली क्षेत्र के अंतर्गत महेवा गांव के रहने वाले चंद्र कुमार ने अपनी शिकायत कई बार उच्चाअधिकारियों से की की लेकिन उसको न्याय नही मिल पाया। आरोप है कि गाँव का ही रहने वाला दबंग चिंता राम राठौर जो की बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसके द्वारा सार्वजनिक कुये को बंद कर दिया गया एवं पीड़ित के घर के सामने स्थित सार्वजनिक रास्ते पर कटीले तार लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया जिससे कि उसका दैनिक आवागमन बाधित हो गया एवं कई बार वह कटीले तारों से चोटिल भी हो गया जिसकी शिकायत उसने संबंधित थाना वह तहसील में भी की लेकिन किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा रास्ते को खुलवाया नहीं गया देखना या है कि पीड़ित को न्याय मिल पाएगा या नहीं यह समय की गर्त में है।
