र्चा आज की
सीतापुर के खैराबाद क्षेत्र के दौलतपुर गांव में पेड़ लगाने को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। दबंगों ने एक व्यक्ति को बेरहमी से पीट दिया।




घटना में शिवलाल नाम के व्यक्ति को दो दबंगों सर्वेश और गुड्डू ने बुरी तरह पीटा। मामला पेड़ लगाने को लेकर शुरू हुआ। विवाद के दौरान गाली-गलौज होने लगी। जब शिवलाल ने इसका विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।
घटना के बाद पीडित की शिकायत पर थाना रामकोट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। शिवलाल को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में शिवलाल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आरोपी सर्वेश और गुड्डू की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
