ब्यूरो चित्रकूट
पहाड़ी। चित्रकूट। पहाड़ी दक्षिणी सोसाइटी में खाद की हो रही है काला बाजारी किसानों से अंगूठा लगवा कर एक एक बोरी दे कर वापस कर दिया गया। और उनके नाम से ज्यादा खारिज करके उसको ब्लैक किया जाता है कल जब किसानों ने हंगामा किया और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तब एडीओ कोआपरेटिव मौके में जाकर देखा तो किसानों बात सही निकली फिर उसका वितरण किया गया। वहां पर एक संविदा कर्मी जिसका नाम सत्यम है वह किसानों से अभद्रता करता है और धमकी देकर भगा देता है कल फर्जी तरीके के टोकन बना कर दिया गया था जिसको रात में अपने चहेतों को बुलाकर बांटा गया था और उसी को लेकर सत्यम द्वारा अपने लोगों को खाद बांट दी गई थी। जबकि जो किसान सुबह छः बजे से लाइन में लगे हुए थे उनको मना कर दिया गया वहीं जो उनके लोग थे वे आ आ कर ले जा रहे थे। यह मनमानी है समिति कर्मियों का इतनी बड़ी नाइंसाफी गरीब किसानो के साथ हो रही है। जिसका संज्ञान जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन चित्रकूट को लेकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।