मंडल अध्यक्ष रामकोट द्वारा धूमधाम से मनाया गया समर्पण दिवस
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सीतापुर /मधवापुर में रामकोट के शक्ति केंद्र मधवापुर के बूथ संख्या 196 पर पं दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्य तिथि समर्पण दिल पर धूमधाम से मनाई गई ।इस दौरान मंडल अध्यक्ष रामकोट अमित कुमार दीक्षित के द्वारा दीपक जलाकर व माल्यार्पण कर मनाया गया। तथा मिष्ठान का वितरण कर मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष अमित कुमार दीक्षित, पंकज सिंह,अनूप पाण्डेय, जिला पंचायत प्रतिनिधि भंवर सिंह जी, निर्मल कुमार शुक्ल ,उमेंद्र,उमेश गुप्ता ,दीपांशु सिंह,रत्नेश अवस्थी,चैतन्य त्रिवेदी अजय कुमार वर्मा ,सत्य प्रकाश अवस्थी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामानंद शुक्ल , तुषार त्रिवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa0795768035130564768218-768x1024.jpg)