दीपक शर्मा की रिपोर्ट उमरिया/आउटसोर्स कर्मी चला रहे नगर परिषद-सीएमओ सहित जिम्मेदार नदारत/ऑफिस में लटक रहा ताला।जी हां मानपुर नगर परिषद में आज दिनांक 3 दिसंबर को तकरीबन 11:00 बजे जब हमारी टीम पहुंची तो वहां से मुख्य नगर परिषद अधिकारी समेत अकाउंटेंट और इंजीनियर साहब भी नदाराद नज़र आए,इतना ही नहीं सीएमओ के चेंबर और लेखा कक्ष में भी ताला जड़ा हुआ मिला और अमूमन यही स्थिति यहां पर कुछ दिनों से बनी हुई है।वहीं नगर परिषद के कार्यालय में सिर्फ और सिर्फ आउटसोर्स से भर्ती कर्मी ही घूमते हुए नजर आए।बता दें कि नगर परिषद मानपुर में तीन रोजगार सहायक समेत पंचायत से संविलियन हुए आधा दर्जन से भी अधिक सरकारी कर्मचारी हैं जिनको कभी वेतन के नाम पर कभी ड्यूटी के नाम पर और कभी उच्च अधिकारियों के निर्देश के नाम पर कार्यालय से बाहर कर दिया जाता है ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की पद-स्थापना होते हुए भी नगर परिषद के संचालन की संपूर्ण व्यवस्था आउटसोर्स के जुमाचुमा चंद महीनों के अनुभवहीन कर्मचारियों के हवाले है जिससे हितग्राही और आम नागरिक भटकते हुए हैरान और परेशान नजर आ रहे हैं।कुल मिलाकर नगर परिषद मानपुर को लेकर यह जुमला बिल्कुल फिट नजर आता है कि(बाड़ी ही खा रही खेत तो फिर कौन करे रखवाली) नगर परिषद मानपुर की इस वे बेपटरी व्यवस्था को पटरी पर लाने लोगों ने संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सहित जिले के कलेक्टर महोदय से गुहार लगाई है।