नई दिल्ली। रविवार सुबह दिल्लीवासी पूरे जोश व उत्साह के साथ हाफ मैराथन में भाग लिया। यह हाफ मैराथन सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हो गई है। स्टेडियम से शुरू हुई मैराथन भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, कर्तव्य पथ, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ से होती हुई वापस स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसमें शामिल होने के लिए लोग पिछले छह-सात महीनों से तैयारी कर रहे हैं। हाफ मैराथन में कई वर्गों में दौड़ आयोजित होती है, जिसमें हजारों की संख्या में दिल्लीवासी भाग लेते हैं।
मैराथन में शामिल होने के लिए शर्त
मैराथन में शामिल होने के लिए मैराथन 42.195 किमी की दौड़ सात घंटे 18 मिनट में, 25 किमी की दौड़ चार घंटे 11 मिनट में, 21.097 किमी की हाफ मैराथन तीन घंटे 30 मिनट और दस किमी की दौड़ 95 मिनट में पूरी करने की शर्त है।
लोगों से अपील की है कि वह हाफ मैराथन के रास्ते से दूरी बनाकर चलें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
मैराथन सुबह 5:20 बजे शुरू होगी यह जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, यू टर्न लेकर लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी-हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग, रेल भवन, रफी मार्ग, संसद मार्ग होते हुए वापस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जाएगी।
दूसरी मैराथन सुबह 5:20 बजे से ही शुरू होकर संसद मार्ग पर जीवन दीप बिल्डिंग से पटेल चौक, संसद मार्ग, रफी मार्ग, रेल भवन, कार्तव्यपथ, जनपथ, होटल ली मेरिडियन, जनपथ पर यू टर्न लेकर कर्तव्य पथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी-हेक्सागोन, मथुरा रोड, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग, जेएलएन स्टेडियम काम्प्लेक्स पहुंचेगी।
तीसरी मैराथन सुबह सात बजे से जेएलएन स्टेडियम काम्प्लेक्स से शुरू होकर भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, श्री अरबिंदो मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, सी- हेक्सागोन, कर्तव्यपथ, रफी मार्ग क्रॉसिंग से यू टर्न, कर्तव्यपथ, इंडिया गेट कैनोपी, सी- हेक्सागन होते हुए वापस इसी रूट से स्टेडियम के बाहर खत्म होगी।
यहां यातायात रहेगा प्रभावित
भीष्म पितामाह मार्ग जंक्शन, कोटला लाल बत्ती, सेवा नगर लाल बत्ती, मेहरचंद मार्केट, जोर बाग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड जंक्शन, राजेश पायलट मार्ग, अमृता शेरगिर मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मैक्समूलर मार्ग, महर्षि रमन मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुंबद, मथुरा रोड, भैरो रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड जंक्शन, मान सिंह रोड, जनपथ, मौलाना आजाद रोड, सुनहरी मस्जिद, गुरुद्वारा रकाबगंज, गोल डाकखाना, बाबा खड्ग सिंह लेन, संसद मार्ग, विंडसर प्लेस, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, भगवान दास रोड जंक्शन।
उत्तर-दक्षिण में यहां से होगी आवाजाही
रिंग रोड – आश्रम चौक सराय काले खां – रिंग रोड – आईपी – फ्लाईओवर – रिंग रोड – आईएसबीटी कश्मीरी गेटधौला कुआं – सरदार पटेल मार्ग – 11 मूर्ति – मदर क्रिसेंट टेरेसा आरएमएल अस्पताल – गोल डाक खाना बाबा खड़क सिंह मार्ग – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – मिंटो रोड – जवाहर लाल नेहरू मार्ग।
पूर्व-पश्चिम के बीच यहां से करें आवाजाही
डीएनडी फ्लाईओवर – सन डायल – बाबा बंदा सिंह बहादुर मार्ग – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – रिंग रोड – बरार स्क्वायर – नारायणा फ्लाईओवर
विकास मार्ग – आईटीओ चौक – दीन दयाल उपाध्याय मार्ग – मिंटो रोड – आउटर सर्कल कनॉट प्लेस – पंचकुइयां रोड।