*रिटायर्ड एएनम के जीपीएस की धनराशि देने के नाम पर सीएमओ कार्यालय में रिश्वत की मांग*
*पीड़िता ने सीएमओ पर लगाये गम्भीर आरोप*।
चर्चा आज की ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी पर लगे गम्भीर आरोप, यह आरोप एक रिटायर्ड एएनम लीलावती ने लगाया है। रिटायर्ड एएनएम का सीएमओ कार्यालय में हंगामा काटने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे रिटायर्ड महिला एनम लीलावती अपने जीपीएस की धनराशि के लिए गयी थी जहा अधीक्षक डॉ मनीष आनंद पर 15 प्रातिषत सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया। पीड़िता 50 हजार देने को भी तैयार हो गयी थी किंतु जीपीएस की रकम 50 लाख है और उसका 15 प्रातिषत 7.5लाख होती है। लीलावती ने किसी से प्रातिषत निकलवाया तो उसने 5 लाख बता दिया जिसको सुनकर लीलावती ने कहा वह 5 लाख नही देगी। जिसके चलते अभी तक लीलावती का जीपीएस की धनराशि नही दी गई है और वह अपने रुपयों के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है । जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया द्वारा महिला को अपशब्दों से अपमानित किया गया है। पीड़िता लीलावती का सीएमओ कार्यालय में इसी बात को लेकर हंगामा काटने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा करते है कि उनकी सरकार में जीरो टॉलरेंस भ्रस्टाचार है जबकि चित्रकूट का स्वास्थ्य महकमा मुख्यमंत्री के इस दावे को पलीता लगा रहा है। अब आप अंदाजा लगा सकते है कि आखिर सरकार को बदनाम करने और सरकार की छबि बिगाड़ने के लिए अधिकारी कर्मचारी किस हद तक जा सकते है।इसका अंदाजा वायरल वीडियो से ही लगाया जा सकता है।





