नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट उस याचिका पर आज सुनवाई करेगा जिसमें अडानी ग्रुप के खिलाफ आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में दूसरी याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता एडवोकेट विशाल तिवारी ने मामले को चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच के सामने उठाया और मांग की कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस की अगुवाई में कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहले से पेंडिंग अर्जी के साथ इस मामले की भी सुनवाई शुक्रवार को होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर हिंडनबर्ग रिसर्च के नाथन एंडरसन और भारत, अमेरिका में उनके सहयोगियों पर केस चलाने की गुहार लगाई लगाई गई थी। एडवोकेट एमएल शर्मा की अर्जी में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने अडाणी के शेयरों को कृत्रिम तौर पर गिराने की साजिश की है। इसका मकसद निर्दोष निवेशकों का शोषण करना है। उन्होंने अपनी अर्जी में रिसर्च फर्म पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है। इस अर्जी पर भी सुनवाई आज ही होगी।
याचिकाकर्ता का कहना है कि हिंडनबर्ग एक शॉर्ट सेलर फर्म हैं जो उधार लिए गए शेयरों को इस उम्मीद के साथ बेचती है कि निचले लेवल पर वह शेयर को फिर से खरीद लेगी। उसकी उम्मीद के तरह अगर शेयर का भाव नीचे आता है तो शॉर्ट सेलर्स को मुनाफा होता है। शर्मा ने अपनी अर्जी में शॉर्ट सेलर फर्म पर केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।