*नाली निर्माण में धांधली का आरोप, जांच कराने की मांग*
चित्रकूट: सरकार की नीतियों पर पानी फेरते हुए ठेकेदार,कर्वी नगर पालिका की ओर से वार्ड नंबर 13 नई दुनिया में विकास कार्य में तेजी से बढ़ रहा भ्रष्टाचार कर्वी नगर पालिका की ओर से
वार्डों में नाली, इंटरलॉकिंग जैसे कार्य तेजी से हो रहे हैं जिससे वार्ड सुन्दर व स्वच्छ दिखे नगर वासियों को आने जाने में दिक्कत न हो और गन्दगी न पनपे लेकिन नाली निर्माण में ठेकेदार की ओर से धांधली की जा रही है। वहीं नई दुनिया निवासियों के द्वारा जांच की मांग की गई है।
कर्वी के वार्ड नम्बर 13 नई दुनिया में यशोदा हॉस्पिटल से मौलवी के घर तक नाली निर्माण का कार्य हो रहा है। नाली निर्माण में धांधली की जा रही है। नाली निर्माण में दो पड़ी सरिया व 2-2 फुट पर खड़ी सरिया लगा कर नीचे बिना गिट्टी डाले ही सीसी की ढलान कर दी गयी है। ऐसे में नाली बनने के बाद कितने दिन तक चलेगी ये कुछ पता नहीं है।
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि ठेकेदार दबंग किस्म के होने के कारण कोई शिकायत सुनने को तैयार नहीं , कार्य मानक अनुसार नहीं हो रहा है फिर भी सभी अधिकारियों ने आंखें बंद कर ली है, ठेकेदार काम में भरपूर मनमानी कर रहे हैं। इस वार्ड में ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है। इसके बाद भी नगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि मोहल्ले के लोगों ने नाली निर्माण जांच कराए जाने की मांग की है। अब देखना यह है कि ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जांच होगी या फिर अनदेखी कर भुगतान कर दिया जाएगा।





