अखिलेश यादव से एसटीपी का सिचाई चैनल काटने में छह लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर को निरस्त करने की मांग
कानपुर, अखिलेश यादव सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के साथ राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट पूर्व विधायक महफूज अख्तर जाजमऊ कानपुर के सुपुत्र मुदस्सिर एवं सुपुत्री मरिया के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित हुए। उक्त अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में वाजिदपुर, पैबंदी, शेखपुर, मोतीपुर , अलौलापुर , मवैया , कुलगाव, जाना, किशुनपुर , मदारपुर आदि गांव के किसानो को सिचाई के लिए स्थापित डोमेस्टिक सीवेज वाटर प्लांट में गंगा का पानी मिलाकर किसानो को सिचाई के लिए दिए जाने की व्ययस्था एवं इस व्यवस्था के लिए कानपुर नगर महापालिका / कानपुर नगर निगम द्वारा किसानो से सिचाई का लगान लेने की व्यवस्था को समाप्त कर वाजिदपुर में जाजमऊ की टेनरियों से उत्सर्जित प्रदूषित जल के शुद्धिकरण हेतु स्थापित कॉमन इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट द्वारा उत्सर्जित प्रदूषित जल सिचाई हेतु उक्त गाँव के किसानो को दिया जाने लगा जिससे उक्त गाँव के किसानो की फूलों की खेती समाप्त हो गयी और आय में निरंतर गिरावट आ रही है। उक्त गाँव के किसानो की इस समस्या का निदान न करते हुए नगर निगम अधिशाषी अभियंता जोन २ ने एसटीपी का सिचाई चैनल काटने में छह लोगो के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है जबकि सिचाई चैनल से पूर्व में स्थापित कुलाबे नगर निगम द्वारा बंद कर दिए गए है जिसके कारण उक्त गाँव के किसान चैनल काटकर अपने खेतों की सिचाई के लिए पानी लेने के लिए मजबूर हैं , इस नामजद तहरीर को निरस्त करने के लिए प्रेस वार्ता में राम कुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट पूर्व विधायक द्वारा अवगत कराये जाने पर अखिलेश यादव सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने नामजद तहरीर निरस्त कराने की सरकार से मांग की।





