पत्रकार सुरक्षा फोरम बनाने की मांग
सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर मांगा न्याय व मुआवजा
बुन्देलखंड मीडिया पत्रकार क्लब रजि. सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। बुन्देलखंड मीडिया पत्रकार क्लब रजि. ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपा, जिसमें सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की जघन्य हत्या पर रोष जताया गया। बताया कि देश का पूरा पत्रकार समाज इस घटना से आक्रोशित है। जनपद के पत्रकारों में भी इस हत्या को लेकर रोष व्याप्त है। हम सब पत्रकार मुख्यमंत्री से माँग करते हैं कि मृतक पत्रकार को शीघ्र पूरा न्याय दिलाया जाये। दोषियों को मृत्युदंड दिलाया जाये। मृतक परिवार को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाये। जनपदों में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये प्रशासन के सहयोग से पत्रकार सुरक्षा फोरम बनाया जाये। पत्रकारों ने बताया कि जनपद में भी पत्रकारों का उत्पीडऩ होना आम बात है। इसके लिये जिला स्तर पर एक पत्रकार सुरक्षा फोरम बनाया जाये। जिलाधिकारी ने इस पर आश्वासन दिया कि जिला सूचनाधिकारी के साथ पत्रकारों की निर्यामत बैठक करायी जायेंगी। जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा पर चर्चा के साथ समस्याओं का समाधान हो सकेगा। ज्ञापन देते समय क्लब संरक्षक रवीन्द्र दिवाकर, जाकिर राज चौहान, राजाराम यादव, फहीम बख्श, महामंत्री परशुराम झा, शहनाज संजना सिंह, जावेद किरमानी, वकील खाँ हसीब, मीडिया प्रभारी मु. शमीम, आमिर खान, विधि सलाहकार मो. आसिफ एडवोकेट, सूर्यप्रताप सिंह, अमित रजक, शिशुपाल अहिरवार, नाजिर वेग, सजल दिवाकर, कपिल नामदेव, महेन्द्र यादव, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद रहे।





