राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी से भड़की करणी सेना:
हरदोई में सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला फूंका, माफी और कार्रवाई की मांग
हरदोई
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में करणी सेना ने जोरदार प्रदर्शन किया। टड़ियावां चौराहे पर सांसद का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।
करणी सेना का कहना है कि सांसद ने राज्यसभा में महान योद्धा और सनातन धर्म रक्षक राणा सांगा को गद्दार कहकर अपमानित किया है। इस बयान से न सिर्फ क्षत्रिय समाज बल्कि पूरे देश का राष्ट्रवादी वर्ग आहत है।
करणी सेना ने दो प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, सांसद रामजी लाल सुमन पूरे देश के सामने लिखित और मौखिक रूप से माफी मांगें। दूसरी, उनकी राज्यसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए।
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में क्षत्रिय समाज और सनातनी राष्ट्रवादी वर्ग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
विरोध प्रदर्शन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह परमार, जिला उपाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह , विनय सिंह, सतेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, गोपाल सिंह, रंजीत सिंह, विजय सिंह, अंकुर तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में क्षत्रिय युवा मौजूद रहे।





