समाजसेवी सुमित शुक्ला के नेतृत्व में सहेवा ग्राम वासियों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शनआज ग्राम सहेवा के दर्जनों ग्रामवासी समाजसेवी सुमित शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मांग कि उनके गांव को शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए निर्धारित व तीन फेस की बिजली सप्लाई की जाये जिससे बर्बाद हो रही धान की फसल बचाया जा सके। सुमित शुक्ला ने बताया कि पूर्व में गांव की बिजली पूर्ण रूप से काट दी गई थी जिससे परेशान होकर समस्त ग्रामवासियों ने बांदा बिसंडा रोड जाम कर दिया था तथा खुरहंड चौकी पुलिस व जेई के इस आश्र्वासन के बाद जाम खोला गया था कि सहेवा में निर्धारित व तीन फेस बिजली दी जाएगी किंतु उनका आश्वासन खोखला ही साबित हुआ किसान की हालत तो ऐसी है कि आगे कुआं पीछे खाई,ना तो बारिश हो रही है और जो पांच छः घंटे बिजली आ रही है दो फेस की उससे समरसेबल व ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं गर्मी की वजह से बच्चे और बुजुर्गो की हालत बद् से बदतर है। ग्राम वासियों का कहना है कि अब हमें किसी की जुबान पर भरोसा नहीं है अगर तीन से पांच दिन में बिजली की कटौती व पावर में सुधार होता है तो ठीक अन्यथा की दृष्टि में हम सभी ग्राम वासी अनशन अथवा आमरण अनशन में चलें जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला सहित ग्राम पंचायत प्रधान अशोक कुशवाहा अरूण द्विवेदीसंदीप त्रिवेदी बाबू मिश्रा द्वारिका मिश्र राजीव मिश्र सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे