किसानों को मिल रहा सम्मान व सम्मान निधि – केशव
अखिलेश सिंह
हरदोई। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को शाहाबाद के अंबेडकर पार्क में आयोजित एक विशाल सभा में पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की पुण्यतिथि पर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में किसानों के हितों पर विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी स्थिति में सुधार हुआ है। मौर्य ने कहा, “किसानों को अब सम्मान और सहायता मिल रही है, जो पहले की सरकारों ने कभी सुनिश्चित नहीं किया।”
जनता के लिए कल्याणकारी योजनाएं
केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्र और प्रदेश स्तर पर कई जनहितकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों, किसानों, महिलाओं और विकलांगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया और कहा, “यहां लगे काउंटरों पर जाएं, जहां आपको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। योजनाओं का लाभ उठाकर आप अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं।”
सरकार के प्रयासों का उल्लेख
डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार ने गरीबों के लिए आवास की सुविधा दी है, जिससे हजारों लोगों को मकान मिले हैं। उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए हैं, जिससे उनका जीवन सरल हुआ है। उन्होंने कहा, “महिलाओं को अब चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है।”
विकलांगों के लिए भी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। मौर्य ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिलें प्रदान की जा रही हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करती रहेगी।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
श्री मौर्य ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा, “केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार जनता की भलाई के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। सभी वर्गों के लोगों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए, ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके।”
कार्यक्रम में उपस्थित रहे गणमान्य
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी, सांसद जय प्रकाश रावत, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन,विधायक आशीष सिंह आशु और माधवेंद्र सिंह रानू, ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद मिश्रा ब्लाक प्रमुख टोडरपुर, आदि तिवारी, भाजपा नेता राजा बक्श सिंह, मुकुल सिंह आशा सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, शंकर लाल लोधी, पीके वर्मा, सुभाष पांडेय , पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री , पिहानी ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई भी कार्यक्रम में मौजूद थे। सभी ने स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। उनके आदर्शों और विचारों का पालन करते हुए समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए।
उप मुख्यमंत्री ने अपने हाथो से शिशुओ को कराया अन्नप्राशन
विकलांगो को ट्राईसाइकिल, महिलाओ को पोषाहार भी किया प्रदान
शाहाबाद। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने नगर की बड़ी फील्ड में आयोजित पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुये सरकारी विभाग की ओर से लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया तथा पात्र लाभार्थियों को आवास योजना के तहत अपने घर की चाभी, आयुष्मान कार्ड, नन्हें बच्चों को अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं को ‘पौष्टिक आहार’ का वितरण एवं किसानो को ट्रैक्टर की चाभी, दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का उपहार भी दिया I इस अवसर पर उन्होने उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी की विधायक निधि से कराये गये कई विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।
सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल रहा मौजूद
हरदोई। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर कई थानों का भारी पुलिस बल लगाया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ,पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी शाहिद सभी अधिकारी मौजूद रहे।
पति के छोडे हुये कार्यो को सत्रह बर्षो से कर रही हूं पूरा : रजनी
शाहाबाद । उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी अपने पति पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी की 17 वी पुण्य तिथि पर शाहाबाद मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे भावुक हो गयी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि वह अपने पति के छोडे हुये विकास कार्यो को उन्ही की प्रेरणा से जनता के सहयोग से पूरा करते हुये 17 वर्ष पूरे हो गये है। 17 वर्षो से वह बिना थके बिना रुके जनता के साथ चल रही है। पति से वियोग के क्षणो को याद करते हुये उन्होने कहा कि जब उनके पति का निधन हुआ था उस समय उनका पुत्र आदि तिवारी मात्र दस वर्ष का था लेकिन वह आज उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चल रहा है।
डिप्टी सीएम ने सपा पर साधा निशाना, कहा अखिलेश अपराधियों के नेता
हरदोई के शाहबाद पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुंडों,बदमाशों तथा अपराधियों के नेता हैं।