कथावाचक वाणी भूषण पंडित राजेन्द्र शास्त्री जी गिरवा की प्रस्तुति——–?
ब्यूरो बांदा
बांदा- छाबी तालाब मानिक कुइयां नगर मोहल्ले में चल रही श्रीमद भागवत कथा सागर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा सागर में वृंदावन से पधारे कथावाचक वाणी भूषण पंडित राजेन्द्र शास्त्री जी गिरवा बांदा ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़े ही सुंदर ढंग से वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाएं बड़ी मनोहारी थी ,वे माखन चोरी कर गोपियों को सताते थे। उनके घर शिकायत करने पर माता यशोदा गोपियों को ही डांटती थी। उन्होंने बाल रूप में कई राक्षसों का वध किया था। भजनों की भक्ति सागर में श्रद्धालुओं ने जमकर गोते लगाए। इस अवसर पर कथा परिक्षित श्रीमती सरोज पत्नी अशोक तिवारी , रज्जू त्रिपाठी, उज्जवल तिवारी, लवी,नितिन , राजेंद्र , महादेव प्रसाद द्विवेदी, अनिल कुमार, भुवनेश्वरदत्त, नरेश कुमार, नारायण जगत , रचना नीलम द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।