इच्छा शक्ति और लगन ने एक के बाद एक नौकरी का दिया मौका, सीबीआई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ चयन,




पिसावां विकास खंड में किसान के बेटे पर सटीक बैठती हैं कि कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता है एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो….चंद लाइने क्षेत्र के एक मेहनती किसान बेटे की मेहनत और कामयाबी पाने का वो जुनून जो धीरे-धीरे एक के बाद एक सीढ़ी को चढ़ता हुआ अपने पीछे कई नौकरियों को छोड़ता चला गया।आखिरकार मेहनत और लगन के दम पर उस किसान के बेटे ने सीबीआई इंस्पेक्टर पद पर चयन होने में सफलता प्राप्त कर ली।
बात की जा रही है पिसावां इलाके के गांव पट्टीपुरवा निवासी अशोक यादव की।जिनका चयन सीबीआई इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है।यहीं नहीं अशोक इसके पहले भी चार सरकारी नौकरी करके उसमें इस्तीफा भी दे चुके हैं।बता दें बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े अशोक यादव के पिता बाबूराम एक किसान और माता रामलली ग्रहणी हैं।इनके तीन बेटे और एक बेटी हैं।जिसमें अशोक सबसे बड़े बेटे हैं।अशोक की प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के स्वामी महेश गिरी इंटर कालेज अनंतापुर से हुई हैं।साथ ही वर्ष 2010 में हाईस्कूल और 2012 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणित विषय से महोली स्थित उमाशंकर इंटर कालेज से पूर्ण की है।इसके पश्चात अशोक ने वर्ष 2015 में ग्रेजुएशन की शिक्षा मैथ स्ट्रीम में आरएमपी डिग्री कालेज सीतापुर से पूर्ण की। सीबीआई इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने के बाद क्षेत्रीय और गांव के लोगों में खुशी व्याप्त हैं।
कब-कब और किस पद के लिए हुआ चयन
पढ़ाई में मेहनत और लगन के दम पर अशोक ने वर्ष 2021में रेलवे विभाग में टेक्नीशियन पद पर नौकरी पाई।तीन माह गुजरे ही थे कि उसका चयन डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट पद पर हो गया।साथ ही वर्ष 2022 में निरंतर तैयारियों के क्रम में उन्होंने इनकम टैक्स विभाग में क्लर्क पद पर सफलता प्राप्त कर ली।इसी वर्ष उन्हें इसी विभाग में इनकम टैक्स असिस्टेंट पद का तोहफा मिला।कामयाबी का प्रयास यहीं नहीं रुका वर्ष 2025 में अशोक सीबीआई इंस्पेक्टर पद के लिए चयनित हो गए।
