ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। जनपद में मुख्यालय सहित सभी सहकारी समितियों में डीएपी खाद के लिए हजारों किसानों की भीड़ सुबह आठ बजे से ही लग जाती है। जबकि जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन द्वारा उर्वरक वितरण हेतु राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन की निगरानी में वितरित कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। लेकिन किसानों की उर्वरक समस्या जस का तस बनी हुई है। वहीं किसानों का आरोप है कि सोसायटियों में अध्यक्ष और सचिव अपने अधीनस्थ लोगों को कमरे में अंदर बुला कर अंगूठा लगवा लिया जाता है और गांव देहात के गरीब किसानों को जो सुबह से शाम तक भूखे – प्यासे लाइन में खड़े रहते हैं उनमें से बमुश्किल 20% किसानों को ही खाद मिल पाती है और शेष 80% किसानों को बिना खाद लिए शाम को वापस घर जाना पड़ता है। जिससे जनपद चित्रकूट के किसानों में काफी आक्रोश है। किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी एन से मांग किया है कि किसानों की उर्वरक समस्या को संज्ञान लेकर शीघ्र निस्तारण किया जाए। अन्यथा की स्थिति में किसानों की उर्वरक के बिना रबी की फसल की बुआई समय पर न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो जाएगी।