नई दिल्ली: निफ्टी 50 (Nifty 50) के लिए हफ्ते की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यह फ्लैट 17,863 अंक पर खुला और फिर 17,600 अंक तक लुढ़क गया। देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के तिमाही नतीजे उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे हैं। इससे आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। आईटी सेक्टर छह फीसदी से अधिक गिर गया। यह आज सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले सेक्टर्स में है। टीसीएस के बाद इन्फोसिस भी मार्केट की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। कंपनी ने गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। शुक्रवार को अंबेडकर जयंती के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी थी। इसलिए इस पर मार्केट का पहला रिएक्शन सोमवार को देखने को मिला।
फ्रंटलाइन इंडेक्सेज में गिरावट के बावजूद ब्रॉडर मार्केट्स का प्रदर्शन बेहतर रहा। एनएसई मिडकैप 100 (NSE Midcap 100) में 0.10 फीसदी और एनएसई स्मॉलकैप 100 (NSE Smallcap 100) में 0.18 फीसदी गिरावट आई। एनएसई पर एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो निगेटिव में है। 1151 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 768 शेयरों में तेजी दिख रही है। लेकिन बाजार में गिरावट से आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आपके लिए कुछ अच्छी खबर भी है। हमने ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट बनाई है जो प्राइस ब्रेकआउट के दौर से गुजर रहे हैं। ये स्टॉक्स मार्केट से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और आपके पोर्टफोलियो को बूस्ट कर सकते हैं। इसलिए इन शेयरों पर नजर रखें और मौके का फायदा उठाना चाहिए।
Post Views: 43