शहर में श्रीराम कथा के जन जागरण के लिए अलग-अलग मोहल्लों में की जा रही महाआरती में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार रात ग्राम पंचायत नैनवारी सहित दीक्षित मोहल्ला में महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान आयोजन समिति के साथ श्रद्धालुओं ने भगवान की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
दरअसल, 25 फरवरी से शहर के गंजीखाना स्टेडियम में बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होना है। समारोह को लेकर पिछले 1 महीने से ग्रामीण और शहरी इलाकों में महाआरती के माध्यम से जन जागरण चल रहा है। गुरुवार रात नैनवारी गांव में महाआरती के दौरान कथा के आयोजक राहुल तिवारी ने कहा कि 25 फरवरी को कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया जाएगा।
उन्होंने कन्या पूजन के साथ भव्य आरती की। कथा के मीडिया प्रभारी सौरभ खरे ने बताया कि ग्राम नैनवारी के साथ आज बानपुर दरवाजा, जवाहर चौराहा और दीक्षित मोहल्ला में महा आरती के आयोजन हुए।
5 मार्च तक चलेगी कथा
कथा यजमान राजेंद्र तिवारी ने कि बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री की 25 फरवरी से 5 मार्च तक कथा होगी। इस बार कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए घर-घर आमंत्रण पत्र और पीले चावल बांटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले भक्तों के ठहरने एवं भोजन का प्रबंध किया गया। कलश यात्रा के दिन करीब 50 हजार से अधिक महिलाओं के भोजन का प्रबंध किया जाएगा। कलश यात्रा 25 फरवरी को सुबह 9 बजे से महेंद्र सागर तालाब से आरंभ होगी।
इनकी रही उपस्थिति
पूनम जायसवाल, मिनी खरे, अंजली अग्रवाल, राहुल तिवारी, रिक्की तिवारी, रामगोपाल शर्मा, प्रदीप खरे, यशवंत महाराज, रामू शर्मा, जमुना तिवारी, राजेश रिछारिया, सौरभ खरे, सूर्य प्रकाश, गोलू अग्रिहोत्री, सुरेश दौदेरिया, जयराम तिवारी, भरत खरे, श्रीराम यादव सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।