नई दिल्ली:आईपीएल 2023 में आज यानी 27 अप्रैल को राजस्थाल रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 37वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में होम टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि अब तक काफी असरदार भी साबित हुआ है। यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने मिलकर आरआर की पारी की धमाकेदार शुरुआत की। खासकर जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चेन्नई के गेंदबाजों के होश उड़ दिए। वहीं इस आतिशी पारी के दौरान एक गेंद आकर सीधा यशस्वी के पैड पर लगी, जिसके बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।
क्रिकेट के मैदान पर ऐसा बहुत कम बार देखने को मिला है जब महेंद्र सिंह धोनी ने रिव्यू लिया हो और खिलाड़ी आउट ना हुआ हो। लेकिन काफी लंबे समय के बाद राजस्थान और चेन्नई के मैच में ऐसा देखने को मिला। दरअसल, आरआर की पारी का चौथा ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से महीश तीक्षणा डाल रहे थे। तीक्षणा के ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे। उस गेंद को जायसवाल स्वीप करना चाहते थे। लेकिन वह कर नहीं पाए और गेंद सीधा जाकर उनके पैड पर लगी। ऐसे में सीएसके ने जमकर अपील की, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। इसके बाद धोनी ने फौरन डीआरएस ले लिया। गौरतलब है कि जायसवाल नॉट आउट रहे। यह देख हर कोई हैरान रह गया।