आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत
आज पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर बनी रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार सुबह पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जारी कर दी हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई थी। अगर दिल्ली से सटे नोएडा में तेल की कीमतों पर नजर डालें तो पेट्रोल 97 रुपये प्रति लीटर, डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.56 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों पर गौर करें तो ब्रेंट क्रूड की कीमत 79.27 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं डब्ल्यूटीआई का भाव 74.40 डॉलर प्रति बैरल पर है। वहीं देश के चार महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.65 रुपये/लीटर और डीजल 89.82 रुपये/ लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये पर स्थिर बने हुए हैं। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत आज 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है।