सरई थाना क्षेत्र में अवैध रेत कारोबारी को कौन दे रहा संरक्षण
थाना क्षेत्र में कई अवैध कारोबार संचालित, नजरिया ना के लिए अलग अलग वर्दी धारी को मिला जिम्मेदारी
सिंगरौली।। सरई।। जिला मुख्यालय के 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र में इन दोनों अवैध कारोबारीयों का बोलबाला है। क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत, नशे के पदार्थ,कबाड़,आदि का कारोबार काफी तेज़ी से चल रहा है। इन सबको संरक्षण देने वाला कोई और नहीं बल्कि वर्दी धारी लोग ही हैं।।
थाना क्षेत्र में इन दोनों अवैध रेत का कारोबार इस कदर सर चढ़कर बोल रहा है कि आदर्श आचार संहिता का ना डर है न ही जिला पुलिस अधीक्षक का खुलेआम अवैध रेत,शराब,कबाड़,के साथ अपराध भी भारी संख्या में हो रहा है।। लेकिन क्या मजाल कि सरई पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर कार्यवाही कर सके।
पुलिस कार्रवाई इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि इन सब अवैध कारोबार चलने देने के लिए वर्दी धारी को अलग-अलग वसूली की जिम्मेदारी दी गई है आखिर कौन है वह वर्दी धारी जो क्षेत्र में चल रहा है अवैध कारोबार का नजरिया ना वसूलते हैं।।
पुलिस अधीक्षक क्या सरई पुलिस पर लगा पाएंगे लगाम? रुक पायेगा अवैध कारोबार
अक्सर लोग जब क्षेत्र के स्थानीय पुलिस पर भरोसा उठ जाता है तो जिला के पुलिस अधीक्षक से लोग उम्मीद जताते हैं ठीक उसी तरह अब अवैध रेत के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ही कुछ करना पड़ेगा नहीं तो क्षेत्र में पुलिस की काफी बदनामी और किरकिरी हो रही है वहीं गरीबों से मनमानी वसूली को लेकर भी वर्दी धारी लोग चर्चाओं में है आखिर रेत शराब गांजा जैसे कारोबार अवैधतौर पर कैसे संचालित है इस पर कब रोक लग पाएगा अब यह देखना बाकी होगा।।