नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए और इस बयान से भले ही कांग्रेस ने दूरी बना ली लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार कहा कि मैं दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं। यह पूरी तरह स्पष्ट है कि हम इससे असहमत हैं। वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सवाल पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया। बीजेपी ने कहा कि विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि यह असल में भारत तोड़ो यात्रा है। वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने इस पूरे मुद्दे पर कहा कि पॉलिटिकल डिबेट में सेना को लाना ठीक नहीं है।