जेडीयू से कलमजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने पत्रकारिता के हितार्थ फूंका विगुल।
बीवांर में पत्रकार पर घटना का तत्काल संज्ञान ले प्रदेश प्रशासन
बांदा – आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को जनता दल यूनाइटेड महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश अध्यक्षा शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में, जे डी यू के कलमजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी, बांदा को सौंपा गया है।
जिसमें हमीरपुर जिले में पत्रकार के अपहरण व मारपीट की घटना पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।
साथ ही स्पष्ट किया है कि हमीरपुर जिले में पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों की घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं। हाल ही में बिंवार थाना क्षेत्र के उमरी गांव में पत्रकार के अपहरण व उसके साथ की गई निर्मम मारपीट की घटना ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।
मामले के अनुसार,ग्राम प्रधान कपिल वर्मा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर संबंधित पत्रकार का अपहरण कर उसे गौशाला में बंधक बनाया और बेल्ट व डंडों से बेरहमी से पीटा। इस जघन्य अपराध के बावजूद पुलिस द्वारा न तो पीड़ित का मेडिकल कराया गया,और न ही एफआईआर दर्ज की गई। यह स्थिति न्याय व्यवस्था की निष्क्रियता को दर्शाती है। यह कोई अकेली घटना नहीं है यह बीते एक वर्ष में हमीरपुर जिले में यह दूसरी बड़ी घटना है,और संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले और झूठे मुकदमों का दर्ज होना एक आम प्रवृत्ति बनती जा रही है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार इस गंभीर विषय पर संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करे।
1. ग्राम प्रधान कपिल वर्मा और उसके सहयोगियों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
2. पीड़ित पत्रकार का शीघ्रता से मेडिकल परीक्षण कराया जाए और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए।
3. हमीरपुर जिले सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष कार्ययोजना बनाई जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश नेतृत्व को आगाह करते हुए मांग की,यदि इस मामले में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो हम मजबूर होकर आयुक्त कार्यालय, बांदा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में उग्र धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। आपसे न्यायोचित एवं त्वरित कार्यवाही के निर्देश की अपेक्षा है।
ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह जिलाध्यक्ष, राम प्रजापति,बिहारी लाल, शिला,लल्लन,प्रमोद,पूनम, दिनेश कुमार, शमशेर सिंह,मोहन निषाद, चुन्नी लाल आदि अन्य लोग उपस्थिति दिखाई दिए।





