फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार की सहमति एवं निर्देशन में विज्ञान लोकप्रियकरण संचार कार्यक्रम अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन लिटिल लैम्पस पब्लिक स्कूल, सिरसागंज में 20 नवंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता जनपद स्तरीय कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। जिससे उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि हो सके।
जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य विषय अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता है। जिसमें अंधविश्वासों के विरुद्ध पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं प्रायोगिक कार्यक्रम, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान भाषण प्रतियोगिता, विज्ञान शपथ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी बोर्डो के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि इस वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को समय से प्रतिभाग कराकर उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण में वृद्धि करें।