चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति, अनुश्रवण एवं लक्ष्य की प्रगति के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिये एवं जनपद के समस्त विकास खण्डों में चल रही प्रमुख आजीविका गतिविधियों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुए समूह द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को सही बाजार उपलब्ध कराने, उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेजिंग एवं ब्राण्डिंग पर विशेष जोर देते हुए समूह सदस्यों की आमदनी को बढ़ाने हेतु के निर्देश दिए। उन्होंने समूह परिवारों को अतिरिक्त लाभ दिलाने हेतु कन्वर्जेन्स के माध्यम से विभिन्न विभागों कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग, मत्स्य पालन विभाग, दुग्ध विभाग, रेशम विभाग, पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा आदि के अन्तर्गत चल रही विकास योजनाओं से जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने समूह सदस्यों द्वारा बनाये गये उत्पादों को बाजार हेतु विकास भवन एवं कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेरणा इम्पोरियम बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराया गया एवं बताया कि विकास खण्ड बहुआ, तेलियानी, मलवां एवं धाता के उत्कृष्ट उत्पादों को प्रयागराज में अगले माह से आयोजित होने वाले कुम्भ मेले में स्टाल लगाने हेतु भेजा जायेगा।उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा मिशन में चल रहे प्रमुख कार्यों जैसे-लखपति दीदी कार्यक्रम, समूह गठन, सी०आई०एफ०, वी०आर०एफ०, सी०सी०एल०, बैंक सखी एवं विद्युत सखी के कार्यों की वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष अबतक की प्रगति से अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा अस्वस्थ कराया गया कि आजीविका सम्वर्द्धन हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु सुगम एवं शीघ्र कार्यवाही की जायेगी।इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार, लीड बैंक प्रबन्धक, बैंक आफ बड़ौदा एवं समस्त जिला मिशन प्रबन्धक सहित संबंधित उपस्थित रहे ।