

हरदोई में केंद्रीय बजट पर हुआ चर्चा कार्यक्रम
विधान परिषद सदस्य बोले- गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाएगा बजट
हरदोई
हरदोई में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन की अध्यक्षता में केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बजट की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। पाठक ने बताया कि यह बजट देश के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय को समर्पित है। उन्होंने कहा कि बजट में विकास के चार प्रमुख स्तंभों – कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात पर विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ के तहत कम उत्पादकता वाले जिलों को विशेष सहायता दी जाएगी। बजट में शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैं। देशभर में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता उत्कृष्टता केंद्र बनाए जाएंगे। गिग अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए श्रमिकों को पहचान पत्र दिए जाएंगे और ई-श्रम पोर्टल पर उनका पंजीकरण किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए 36 जीवनरक्षक दवाओं पर बीसीडी छूट दी गई है। बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा को 74% से बढ़ाकर 100% कर दिया गया है। उड़ान योजना 3.0 के तहत 120 नए शहरों को जोड़ा जाएगा, जिससे 4 करोड़ यात्रियों को सस्ती हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा।
जिलाध्यक्ष बब्बन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मुख्य लक्ष्य गरीबों का जीवन स्तर सुधारना है। उन्होंने इस बजट को देश के अगले 25 वर्षों के विकास की मजबूत नींव बताया।



