ब्यूरो बांदा
बांदा- बांदा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0 बांदा के सभागार में पंकज अग्रवाल, अध्यक्ष, बांदा की अध्यक्षता में अमित शाह,गृह एवं सहकारिता मंत्री भारत सरकार के मेगा इन्वेन्ट कार्यक्रम पूसा नई दिल्ली के समानान्तर आयोजित किया गया जिसमें भारत रत्न पं0 मदन मोहन मालवीय एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस भी मनाया
गया। बैंक के सभापति अग्रवाल के साथ राजेश कुमार,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक,बांदा तथा जगदीश चन्द्रा,सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बैंक से किसान की आय दो गुना करने के उद्देश्य से डेयरी लघु उद्योग संचालित करने हेतु एलटी आरसीएफ योजना के अन्तर्गत बृजेश त्रिपाठी पुत्र राम किकर त्रिपाठी निवासी लामा,राम गोपाल पुत्र दुर्गा निवासी अजीतपारा जनपद
बांदा,राम प्यारे पुत्र स्व.सियाराम ग्राम-पोस्ट परसौडा,जिला बांदा को स्वीकृत कर प्रमाण पत्र वितरित किये एवं रूपे डेबिट/ए०टी०एम० कार्ड भी बैंक ग्राहको को वितरित किये गये । इसी कडी में श्री वी०पी०सिंह,दुग्धशाला विकास अधिकारी बांदा,शारदा प्रसाद
वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक,राजीव कुमार,दुग्ध पर्यवेक्षक द्वारा जनपद में 5 बहुउद्देश्यीय
दुग्धशाली सहकारी समितियों का पंजीयन होने के उपरान्त कोआपरेटिव बैंक सभापति अग्रवाल के हाथों से पडरी,अछरौड,महेण (बेना मऊ),छिरहुटा,बडोखर बुजुर्ग, तेरही माफी का पंजीयन प्रमाण सम्बन्धित समिति के सचिव एवं अध्यक्षों को वितरित कराये गये । कार्यक्रम में बैंक संचालक राजेश
सिंह,अजय प्रताप सिंह,ओमप्रकाश कुशवाहा, के द्वारा भी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान इफको प्रतिनिधि प्रतीक चौबे द्वारा किसानों को नैनो डी०ए०पी० एवं नैनो यूरिया की जानकारी दी गयी। उदित नरायण द्विवेदी, अध्यक्ष क्रय विक्रय अतर्रा एवं संयोजक भारतीय जनता पार्टी (सहकारिता प्रकोष्ठ ) द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सहकारिता को जन जन तक पहुंचाने के लिये किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी गयी। राजेश कुमार,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक,सहकारिता,बांदा ने
जनपद में प्रस्तावित बी पैक्स के पंजीयन की जानकारी देते हुये सहकारी बन्धुओं से अपील की गयी कि बी पैक्स के पंजीयन में उनका सहयोग कर जनपद में बी पैक्स का पंजीयन करायें । बैंक के सभापति पंकज अग्रवाल द्वारा सहकारी बैंक में किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर उनको तत्काल दूरभाष से अवगत कराने की अपील करते हुये सहकारी बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं से सभी
किसानों को लाभान्वित होने हेतु कहा गया और उनके द्वारा किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बी पैक्स के सचिव या बैंक स्टाफ द्वारा किये जाने पर उनको अवगत कराने तथा सभी कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कराये जाने हेतु निर्देश सभी सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिये गये ।
कार्यक्रम में दुग्धशाला विभाग के सचिव एवं अध्यक्षों के साथ मण्डलीय उप आयुक्त एवं उप निबन्धक कार्यालय में कार्यरत अपर जिला सहकारी अधिकारी डा० अरविन्द सिंह, बी पैक्स अतर्रा के अध्यक्ष दीन दयाल द्विवेदी, अतर्रा कय विक्रय के संचालक रामदत्त पाण्डेय, बी पैक्स पलरा के अध्यक्ष
सुरेश कुमार तिवारी,बी पैक्स तिन्दवारी (द०) के अध्यक्ष धनराज,तिन्दवारी संघ का अध्यक्ष
अरूण सिंह के साथ अन्य सहकारी बन्धु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिव प्रताप मिश्रा,बांदा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक द्वारा किया गया । साथ ही बैंक के जनपद जिसमें से मुख्य रूप से अनिल कुमार भास्कर, सन्तोष द्विवेदी, मुकेश बाबू,कीर्ति कुमार खरे,सुरेश
अग्निहोत्री,सौरभ यादव,धीरेन्द्र सिंह,रवि प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे ।