सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर लक्ष्य के अनुरूप आधार कार्ड बनाये जायें। उन्होंने कहा कि सी0एस0सी0 के माध्यम से विकास खण्ड स्तर पर भी आधार केन्द्र बनाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकारी चिकित्सालयों में जन्म लेने वाले सभी बच्चों का आधार बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। ग्राम पंचायत स्तर एवं नगरीय निकायों में भी समय से बच्चों के जन्म प्रमाण-पत्र जारी कराये जायें, जिससे वह आधार कार्ड समय से बनवा सकें।




जिलाधिकारी ने कहा कि डिएक्टिवेटेड आई0डी0 को एक्टिवेट कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। इसके साथ ही बैंकों, आई0पी0पी0बी0 एवं इण्डिया पोस्ट के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आधार कार्ड बनाये जाने की प्रगति में सुधार किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आधार अत्यन्त आवश्यक हैं, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के आवंटित संसाधनों से अधिक से अधिक आधार कार्ड जारी कराये जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आधार केन्द्रों पर आधार संबंधित विभिन्न सेवाओं हेतु देय शुल्क प्रदर्शित किया जाये एवं कोई भी केन्द्र निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि न ले, यह सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

