ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान मॉडल तथा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भजन संध्या स्थल चित्रकूट में किया गया। जिसमें सभी 05 विकासखण्डों से 10-10 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विकासखण्ड से 05 बच्चों ने मॉडल बनाकर विज्ञान सम्बन्धी जानकारियों दी तो 05 बच्चों ने क्विज में प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा बनाये गये मॉड्ल्स का अवलोकन श्री आदर्श कुमार त्रिपाठी प्राचार्य डायट शिवरामपुर, संतोष कुमार मिश्र जिला विद्यालय निरीक्षक चित्रकूट, बी०के० शर्मा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, ज्ञानेन्द्र भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी चित्रकूट, सौरभ चन्द्र सविता प्रवक्ता (विज्ञान), जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चित्रकूट, सुश्री श्रुति पाण्डेय प्रवक्ता (विज्ञान) राजकीय बालिका इण्टर कालेज चित्रकूट, लवकुश सिंह प्रवक्ता (विज्ञान) राजकीय इण्टर कालेज घुरेटनपुर चित्रकूट ने किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में ध्रुव कक्षा-7, कम्पो० वि० कोनिया विकासखण्ड मऊ ने प्रथम, बेबी कक्षा-8 उ०प्रा०वि० सरैया विकासखण्ड मानिकपुर ने द्वितीय, मो० शाहिल कक्षा-8 उ०प्रा०वि० कटैया खादर विकासखण्ड रामनगर ने तृतीय, आकर्ष कक्षा-8 उ०प्रा०वि० रेरूवा विकासखण्ड रामनगर ने चतुर्थ तथा अश्वनी कुमार कक्षा-8 उ०प्रा०वि० अमानपुर विकासखण्ड चित्रकूट ने पंचम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 05 बच्चों को पुरस्कार स्वरूप टेबलेट प्रदान किये गये। इसी प्रकार क्विज प्रतियोगिता में विकासखण्ड पहाडी को प्रथम व विकासखण्ड मऊ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विकासखण्ड पहाडी के समस्त बच्चों को पुरस्कार स्वरूप विज्ञान किट प्रदान किया गया एवं प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को स्कूल बैग, स्टेशनरी किट पुरस्कार स्वरूप वितरण किया गया। इस अवसर पर एन०पी० सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर, के०डी० पाण्डेय खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ, पुष्पेन्द्र कुमार जिला समन्वयक प्रशिक्षण, ज्ञानेन्द्र मिश्र जिला समन्वयक एम०डी०एम०, अत्रि त्रिपाठी जिला समन्वयक सामु० सह०, सन्तोष कुमार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, एस०आर०जी० , गीत श्रीवास्तव, हरिश्चन्द तथा अभिषेक सिंह एवं समस्त विकासखण्डों के विज्ञान विषय के ए०आर०पी० तथा शिक्षक मौजूद रहें।