चित्रकूट में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज जनपद चित्रकूट के प्रयागराज रोड कर्वी के नवीन शाखा पंजाब नेशनल बैंक व एटीएम का फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर एवं लोकार्पण कर उद्घाटन किए। इस अवसर पर दीपक कुमार मंडल प्रमुख प्रयागराज ने जिला अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया । मंडल प्रमुख प्रयागराज








