चित्रकूट ब्रेकिंग:- धर्मनगरी में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों पर एक बार फिर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के तेवर सख्त हो गए हैं। जिसके तहत उन्होंने शनिवार को मालकाना रोड सहित तीन स्थानों पर जाकर बैनामा कराई गई जमीनों का निरीक्षण किया और अवैध प्लॉटिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है, जिसमें दो स्थानों पर स्टाम कमी पाई जाने पर और एक स्थान पर बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग कराने के मामले में नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द पिछले एक साल में धर्मनगरी में सस्ती दरों पर जमीनें खरीद कर अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। इसके चलते जिला मुख्यालय और शहर से सटे हुए क्षेत्रों में अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों का कारोबार चौपट हो गया है। हालाकि इससे आम जनमानस का लाभ हुआ है। जिसमें मेहनत की कमाई से घर बनाने के लिए जमीन खरीदने वाले लोग भू-माफियाओं के चक्कर में फसने से बच गए और अब होने वाले बैनामें पूरी तरह से नियमानुसार हो रहे हैं। इसी क्रम में डीएम ने कर्वी माफी, रानीपुर भट्ट एवं सीतापुर रुरल ग्राम में बड़ी मालियत के पंजीकृत अभिलेखों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।