ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में शासन के मंशानुरूप गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत कसाहाई में स्थित वृहद गौशाला का निरीक्षण कर पूजा अर्चन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गौमाता का पूजन किया गया तथा गौपूजन के पश्चात गोवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन के प्रति उपस्थित समस्त को संकल्प/शपथ दिलाई गई और गोवंशो को गुड़, केला तथा हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गौशाला में व्यवस्थाएं देखी गई गौशाला में व्यवस्था में सुधार की अवश्यकता हेतु संचालक, प्रधान, सचिव एवं पशु चिकित्सक को निर्देशित किया कि गौ संरक्षण में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए एवं गोवंशों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, समय से भूसा, चारा इत्यादि खिलाने हेतु निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 417 गोवंश पाए गए जिला अधिकारी ने गौशाला में बने बायोगैस प्लांट एवं वर्मी कंपोस्ट का भी निरीक्षण किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में जनपद के गौशालाओं में गोपूजन कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह व ग्राम के ग्राम प्रधान व सचिव उपस्थित थे।