चित्रकूट ब्यूरो
जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी एन ने दीपावली मेला की व्यवस्थाओं को लेकर रामघाट, परिक्रमा मार्ग तथा पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया, जिलाधिकारी ने रामघाट में जो नगर पालिका द्वारा चेंजिंग रूम बनाए गए वह सही नहीं है उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव को निर्देश दिए की और अच्छी तरह से चेंजिंग रूम बनाया जाए तथा परिक्रमा मार्ग एवं रामघाट की अच्छी तरह से साफ सफाई सड़कों के डिवाइडरों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि निर्मोही अखाड़ा के पास जो पुलिया का निर्माण हो रहा है उसको बैरिकेड करा दिया जाए, जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग खोही में बनाए गए कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा के संचालन को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहे, अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए की राम सैया से भरतकूप की सड़क पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें इसमें स्थानीय लोगों से भी वार्ता करके प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, उन्होंने पार्किंग स्थलों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जो कार्य अभी अधूरे हैं उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की दीपावली मेला को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की समस्या ना हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।