जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया
कानपुर नगर ,शासन की योजनाओं को धरातल में लागू करवाने के क्रम में जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज भी सुबह 10:40 बजे संयुक्त शिक्षा निदेशक( माध्यमिक) उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक (माध्यमिक) जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय (माध्यमिक) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक,राजू राणा अनुपस्थित पाए गए, जिलाधिकारी ने उनसे फोन कर पूछा तो उन्होंने बताया कि वह अभी कार्यालय के रास्ते पर हैं। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक, द्वितीय राजीव कुमार यादव भी अनुपस्थित पाए गए। उक्त पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये कर्मचारी मिले गैरहाजिर निरीक्षण के दौरान उप शिक्षा निदेशक(माध्यमिक), कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक रजनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार सैनी, कनिष्ठ सहायक वेद प्रकाश, कनिष्ठ सहायक कंचन पाल,वरिष्ठ सहायक गरीबदास अनुपस्थित मिले। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक गोविंद कुमार लेखाकार प्रिया मन्धानी व कनिष्ठ सहायक प्रतिभा सचान नदारद मिली। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक ललितकांत कटियार,वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार तथा कनिष्ठ सहायक अंकित कुमार व अमोल कुमार अनुपस्थित पाए गए इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त नदारद कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा लगभग 3.6 करोड़ रूपए से चम्पतपुर, बिल्हौर में नवनिर्मित राजकीय पौधशाला व भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को कई खामियां मिली ।
ये मिली कमियां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन और पौधशाला का निर्माण 2022 में हो चुका है लेकिन अभी इसे हस्तगत नहीं किया गया और ना ही उक्त का संचालन किया जा रहा है। निरीक्षण में पाया गया कि हस्तगत करने से पहले ही निर्मित भवन में लगा प्लास्टर झड़ रहा है व दीवारों पर नमी मिली। इसके अलावा फर्श में दरारें, एमसीबी बॉक्स जमीन पर रखा मिला और फायर अलार्म के तारों की वायरिंग नहीं की गई। बिजली का कनेक्शन तो मिला लेकिन उसमें बिजली नहीं आ रही है और स्नान घर में लगाई गई टोटी निम्न गुणवत्ता और सही से फिक्स नहीं की गई। इसके अलावा निर्मित सम्पूर्ण भवन के चारों तरफ दरारे पाई गई।
ये होगी कार्रवाईउक्त निर्मित भवन में पौधशाला में मिली कमियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने विधिवत जांच करने के साथ -साथ संस्था सीएंडडीएस और संबंधित ठेकेदार व इंजीनियर से रिकवरी करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन पर भी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी।





