शिवहर-डीएम विवेक रंजन मैत्रेय द्वारा जिले के प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मनरेगा योजना स्थल, तरियानी का निरीक्षण किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सबसे पहले प्रखंड विकास कार्यालय एवं अंचल कार्यालय, तरियानी का निरीक्षण किया गया। निरिक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा रोकड़ पंजी, उपस्थिति पंजी तथा अन्य पंजीयों की जांच की गयी।उन्होंने प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने का निदेश दिया। उन्होंने वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट 2022-2023 योजना अंतर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी, तरियानी को पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु तरियानी प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायतों में अविलम्ब भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया।साथ ही उन्होने अंचलाधिकारी को भूमि मापी हेतु E-MAPI पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का निष्पादन तत्परता एवं ससमय करने का निदेश दिया।
प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय के निरिक्षण के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तरियानी का निरीक्षण किया गया जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर के अंदर एवं बाहर साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। साथ ही मरीजों को बैठने की व्यवस्था करने तथा रोस्टर का अनुपालन करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने निबंधन काउंटर तथा सभी वार्डों का भी निरिक्षण किया एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधक को मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निरिक्षण के क्रम मे खोरपाट्टी पंचायत मे जगदीशपुर कोठिया गाँव मे मनरेगा योजना का स्थल की जाँच की गयी। उनके द्वारा तालाब निर्माण एवं पौधरोपण कार्य का स्थल का भी निरिक्षण किया गया जहाँ उन्होने कनीय अभियंता, मरनेगा को सम्बंधित योजना का बोर्ड लगाने का निदेश दिया।
उक्त निरिक्षण मे जिला पदाधिकारी, शिवहर के साथ विशेष कार्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।