हमीरपुर ब्यूरो :– जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में उ0प्र0रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श/निस्तारण हेतु उक्त योजनान्तर्गत गठित जिला संचालन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत प्रकरणों को लंबित न रखा जाए। उनका समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि पीड़ित /पात्र व्यक्तियों को समय से इस योजना का लाभ दिया जा सके।
बैठक में 10 प्रकरणों पर विचार विमर्श करने के उपरान्त प्रकरणों को निस्तारित किया गया। उक्त 10 प्रकरणो मे नियमानुसार पाए गए 01 प्रकरण को स्वीकृत व 9 प्रकरणो को अस्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, अपर पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री देवेन्द्र गांधी समर्थ फाउन्डेशन कुरारा एन०जी०ओ०, अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे।