देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारिगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने के लिये केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा भोपाल हाट में 12 से 21 मार्च तक दिव्य कला मेला लगाया जा रहा है। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल रविवार शाम 5 बजे मेला का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार और राज्य मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक भी मौजूद रहेंगी।
दिव्य कला मेला में 21 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 150 दिव्यांग कारीगर, कलाकार और उद्यमी भाग ले रहे हैं। मेला में गृह सज्जा, लाइफ स्टाइल, कपड़े, स्टेशनरी, पर्यावरण फ्रेंडली उत्पाद, पैकेज्ड फूड, खिलौने, उपहार, व्यक्तिगत सहायक उपकरण, आभूषण, बेग, ऑर्गेनिक उत्पाद आदि उपलब्ध रहेंगे। मेला रोज सुबह 11 बजे से आरंभ होकर रात 9 बजे समाप्त होगा। मेला के दौरान दिव्यांग और अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। दिल्ली, मुंबई के बाद अब यह मेला मध्यप्रदेश में लगाया जा रहा है।