हमीरपुर ब्यूरो :–
मुस्करा कस्बा में दिवंगत पूर्व प्रधान रसिकलाल राजपूत की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय बुंदेलखंड स्तरीय दिवारी लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी।बताते चलें कि दिवंगत प्रधान ने कई पंचवर्षीय तक मुस्करा ग्राम पंचायत का कार्यभार संभाला था ,जो अपनी ईमानदार छवि के लिए भी जाने जाते थे।वहीं शनिवार के दिन उनकी याद में आयोजित प्रतियोगिता में रामचरण यादव महोबा टिकरीपुरा की टीम ने विजय श्री हासिल की। तो वहीं उपविजेता बांदा की टीम रही। प्रतियोगिता में बड़ोखर खुर्द की महिला टीम आकर्षण का केंद्र रही।
दिवारी लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि करण सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम उरई कुठौंदा की टीम ने लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। वहीं महोबा से आई टीम की वेशभूषा साज़ सज्जा और कलाकारों की विभिन्न मुद्राओं को देखकर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। दिवारी प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जो एक दूसरे से स्पर्धा कर फाइनल में महोबा और बांदा की टीम पहुंची। जिसमें महोबा टीम ने अपने विशेष कर्तव्य दिखाकर बाजी मार ली। तो वहीं उपविजेता रही बांदा टीम के कलाकारों ने भी लोगों को हैरान कर देने वाले लोक नृत्य के साथ-साथ कर्तव्य दिखाए। महोबा की विजेता टीम को कमेटी द्वारा शील्ड एवं 11000 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता टीम बांदा को 5100 एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक भानुप्रताप राजपूत ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधान स्वर्गीय रसिकलाल राजपूत की पुण्य स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व प्रधान रसिकलाल ने शुरू किया था। जो कि उनकी याद में पुण्य स्मृति के रूप में प्रतिवर्ष किया जा रहा है।