मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत डीजल पम्प सेट के अधिकार पत्र को डीएम ने किया वितरण।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर पंप सेट स्थापना हेतु पात्र एवं इच्छुक कृषकों को प्रथम आवक-प्रथम पालक के आधार पर 8 हॉर्स पावर क्षमता के फील्ड मार्शल मार्का का डीजल पंप सेट/अधिकार पत्र सदर तहसील प्रांगण में वितरित किए।
अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आशीष श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना अंतर्गत पूर्व निर्मित उथले नलकूपों पर पंप सेट स्थापना हेतु सामान्य जाति के पात्र कृषकों को प्रथम आवक प्रथम पावक के रूप में चयनित कर 8 हॉर्स पावर का डीजल पंप सेट प्राप्त करने के लिए 19620 रुपए का अंशदान तथा अनुसूचित जाति के कृषक को 12420 रुपए अंशदान के रूप में डीडी/चेक के माध्यम से सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग औरैया में जमा करना होता है। वर्तमान में 60 सामान्य जाति एवं 07 पंप सेट अनुसूचित जाति हेतु लक्ष्य आवंटित था, जिसकी शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि पुनः इच्छुक/पत्र कृषक विकास खंड में उपस्थित अवर अभियंता लघु सिंचाई बोरिंग टेक्नीशियन से संपर्क करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।************-**-****