बाँदा आज दिनांक, 25 अप्रैल, को जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल नेे पं जेएनपीजी काॅलेज बाॅदा में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों प्रथम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान के दिन किये जाने वाले कार्यों का सभी मतदान कार्मिक गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। ईवीएम मशीन के संचालन व वीवीपैट को ईवीएम से जोडने की प्रक्रिया का कुशलता के साथ प्रशिक्षण में जानकारी कर लें, प्रशिक्षण में किसी प्रकार का संशय न रहने पाये। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी भली भाँति जानकारी कर लें कि ईवीएम मशीन और वीवी पैट को कहां से और कैसे कनेक्ट करना है। मतदान के पश्चात मशीन को सील करने के साथ ही आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करने की भी जानकारी प्राप्त कर लें। पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी में महत्पूर्ण सूचनाओं को सावधानी पूर्वक अंकित करेंगे।
प्रशिक्षण में मतदान दिवस दिनांक 20 मई, 2024 को मतदान से पूर्व माॅकपोल को एजेन्टों के समक्ष कराये जाने के बाद मशीन को क्लीयर करने में विशेेष ध्यान रखने एवं मतदाता सूची में मतदाताओं का चिन्हीकरण किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। पार्टी रवानगी के समय आवश्यक समाग्री की चेक लिस्ट एवं मतदान समाप्ति के पश्चात आवश्यक प्रपत्रों की चेक लिस्ट को ध्यान रखने के निर्देश प्रशिक्षण में दिये। उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदान प्रतिशत के दो-दो घण्टे में संकलन हेतु एप को अपने मोबाइल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक निष्पक्षता के साथ अपने कार्यों को पूर्णमनोयोग से सम्पन्न करायें। मतदान दिवस में अपने बूथ पर ही निवास करें और अपने खाने-पीने का समान साथ लेकर जायें, किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी अपनी हैण्डबुक का भली-भांति अध्ययन अवश्य कर लें। प्रशिक्षण में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल एवं मास्टर टेनरों द्वारा निर्वाचन सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने निर्देश दिये कि मतदान प्रार्टी की रवानगी दिनांक 19 मई, 2024 को होगी। पाटी रवानगी से लेकर ईवीएम मशीन को जमा किये जाने तक ईवीएम मशीन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। मतदान पार्टी के साथ पुलिस की भी ड्यूटी लगायी गयी है। सभी कार्मिक पार्टी रवानगी से पूर्व अपने सभी अभिलेखों को चेक कर लें, जिससे मतदान दिवस में किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी। मतदान कार्मिक निष्पक्षता से अपने कार्यों का कुसलता पूर्वक निर्वहन करें।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक वेद प्रकाश मौर्य एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, समस्त उप जिलाधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रमाकान्त तिवारी, बाँदा