आगरा तहसील खेरागढ़ में डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के साथ साथ सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से संपर्क करें तथा उनसे वार्ता कर शिकायत को निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। जिससे पीड़ित /शिकायतकर्ता को भी निस्तारण स्थिति का पता चल सके और निस्तारण आख्या में सम्पूर्ण घटनाक्रम को अंकित करते हुए पोर्टल पर अपलोड की जाए डीएम ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अवगत कराया शनिवार को तहसील दिवस के दौरान कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें 03 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष शिकायतों में चकरोड निर्माण/अतिक्रमण, नाली निर्माण, अवैध अतिक्रमण आदि की राजस्व से सम्बन्धित कुल 70, पुलिस विभाग की 14, खण्ड विकास अधिकारी की 09 तथा अन्य विभागों से संबंधित 12 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। डीएम ने कहा कि वर्तमान में जनपद में पर्याप्त मात्रा में 2750 मैट्रिक टन डीएपी तथा एनपीके 5572 मैट्रिक टन उपलब्ध है, उन्होंने कहा कि वर्तमान में फसल के अनुरूप डीएपी की मांग है, परन्तु तहसील दिवस में डीएपी से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं मिली है डीएम ने यह भी बताया कि जहां-जहां सहकारी समिति हैं, उसमें पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है तथा समिति में लेखपाल व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे किसानों को आसानी से उनकी भूमि के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराई जा सकें। साथ ही सभी सहकारी समितियों में टोकन नंबर सिस्टम लागू कर उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में समय से जनता की शिकायतें सुनें और ज्यादा से ज्यादा मौके पर ही निस्तारण कराएं तथा शेष शिकायतों को भी जल्द से जल्द निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि आइजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से निस्तारण करें तथा शिकायत को क्लोज करने से पहले निस्तारण आख्या का अध्ययन अवश्य करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत या जानकारी उनके संज्ञान में आने पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही न करने पर ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें, जिससे आमजन को शासन के मंशानुरूप समाज के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
डीएम को पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
उक्त के उपरान्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया साथ ही तहसील में विधिक समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन डीएम को दिया गया। यहां यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिलाधिकारी एक अक्टूबर 2013 से 17 फरवरी 2014 तक उप जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत रहे हैं।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर डीसीपी शेषमणी उपाध्याय, एसडीएम खेरागढ़ संदीप यादव, तहसीलदार खेरागढ़ मनोज कुमार, नायब तहसीलदार खेरागढ़ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, उप निदेशक कृषि पी.के. मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा रामायन यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।