कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा बैठक।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मानस सभागार में आयोजित विकास/जनकल्याणकारी लाभ परक योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित किया कि अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्रता के साथ निर्धारित समय में गुणवत्ता/मानक के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे उनकी उपयोगिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी लाभ परक योजना को अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठ सके और सरकार की मंशा भी पूर्ण होते हुए योजना का उद्देश्य साकार हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचेगा तो निश्चित ही वह आगे बढ़ाने में सफल होगा और प्रदेश/ देश के विकास कार्य में अपनी भूमिका अदा करने में सफल होगा।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एंबुलेंस (102 व 108), दवाओं की उपलब्धता, सिटी स्कैन, एक्स-रे, बायोमेडिकल आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को निर्देश दिए कि पीएचसी/ सीएचसी के प्रभारी से आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में प्रमाण पत्र लिया जाए जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को दवा उपलब्ध हो सके और उसे बाहर से न खरीदनी पड़े। उन्होंने सीटी स्कैन की सेवाओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस 102 व 108 के संचालन में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी जरूरतमंद को अनावश्यक परेशान न होना पड़े और उसे आवश्यकता पड़ने पर एंबुलेंस उपलब्ध हो इसके लिए हर स्तर पर समीक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में आने वाली गोवंशों की ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता अनुरूप टीकाकरण कार्य को सत् प्रतिशत पूर्ण करें तथा कृत्रिम गर्भाधान के कार्य को और बढ़ाया जाए जिससे गोवंशों में मादा बच्चे अधिक से अधिक पैदा हों। उन्होंने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करते हुए चयनित विद्यालयों को संतृप्त किया जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में अनटाईड फंड द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को प्रधान व सचिव के माध्यम से कराएं जिससे उसकी उपयोगिता सुनिश्चित हो। हर घर जल योजना के संदर्भ में अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिए की योजनान्तर्गत कराए गए कार्यों से संबंधित गांव की सूची उपलब्ध कराएं जिससे उनका सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना सहित अन्य योजनाओं वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित पेंशन के प्रेषण की जानकारी प्राप्त की और कहा कि योजनाओं के लिए अधिक से अधिक पात्रों का चयन कर लाभान्वित कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होते ही हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जाए जिससे उन्हें उपयोग में लाया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अभिषेक यादव, सहायक परिवहन अधिकारी अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।********************