विधुत कार्यों की डीएम ने की समीक्षा बैठक दिए निर्देश।
रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह।
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विद्युत कार्यों की समीक्षा के दौरान संबंधितों को निर्देश दिए कि विद्युत संबंधित सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए जिससे कि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति पूर्ण सुनिश्चित हो सके और अनावश्यक विद्युत कटौती का सामना न करना पड़े। समीक्षा के दौरान विद्युत वसूली को लेकर पिछली समीक्षा बैठक में खराब प्रगति पाए जाने पर अवर अभियंता चपटा के के राठौर, भगौतीपुर अजय कुमार श्रीवास्तव तथा देवरपुर दीपक कुमार राम को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने पर भी प्रगति में सुधार न लाये जाने पर एक वेतन वृद्धि बाधित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजमोहन को दिए और कहा कि यदि आगामी बैठक में भी सुधार नहीं किया जाता है तो विभागीय कार्रवाई हेतु लिखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अपने-अपने क्षेत्र में एक मुफ्त एक समाधान योजना के अंतर्गत लोगों को जानकारी देते हुए राजस्व की वसूली भी करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए तथा जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाए। उन्होंने उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों /कर्मचारियों को कहा कि शासन की मंसानुरूप कार्य करें जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत संबंधित परेशानियां न हो और पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो और राजस्व वसूली भी लक्ष्य के अनुरूप हो सके। उन्होंने नये कनेक्शन के संबंध में कहा कि समय से सभी नये उपभोक्ताओं को नये कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी प्रगति रिपोर्ट समय से पोर्टल पर अपलोड की जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। विद्युत चोरी की घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर एफआईआर अवश्य दर्ज कराई जाए। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु चलाए जा रहे कार्यों के अंतर्गत नंगे तारों के स्थान पर केबिल डाले जाने, खराब विद्युत पोलों के स्थान पर नए पोल स्थापित करने तथा ट्रांसफार्मर की भार क्षमता बढ़ाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित संस्था अपने कार्य में प्रगति लाये जिससे कि शासन को प्रतिमाह भेजी जाने वाली रिपोर्ट सही व अच्छी प्रगति के साथ प्रस्तुत की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कराया जा चुका है वहां पर कराए गए कार्य की लागत सहित एक साइन बोर्ड /फ्लेक्सी लगवाए जिससे आमजन को योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि माह में 25 करोड़ 99 लाख की राजस्व वसूली की गई तथा 1912 व झटपट पोर्टल पर कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण कार्यों के तहत 165 गांवों में कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत औरैया, अधिशासी अभियंता विद्युत अजीतमल, अवर अभियंता सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।***********************