स्वच्छता अभियान में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्णः डीएम
क्रासरः लैंड फील्ड साइट का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
बांदा। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु तहसील अतर्रा में कूड़े का निस्तारण किए जाने हेतु भूमि चिन्हित कर लैंड फील्ड साइट का जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं ओम मणि वर्मा विधायक नरैनी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व अतर्रा तहसील सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कूड़े का उचित निस्तारण के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी ने कूड़े को एकत्र कर कूड़े का उचित निस्तारण किए जाने हेतु बनाए गए एमआरएफ सेंटर को एक सप्ताह में चालू किए जाने के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं उप जिलाधिकारी अतर्रा को निर्देश दिए। इसके साथ ही घर-घर कूड़ा कलेक्शन के लिए महिलाओं को हरी व नीली बाल्टियों का भी का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद अतर्रा में कुल 25 वार्ड है।
नगर में वर्तमान समय तक नगर का उत्सर्जित कूड़ा एकत्रित कर संग्रहण करने हेतु कोई निर्धारित स्थान न होने से कूड़े के निस्तारण में बहुत सी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। अब कूड़े का उचित निस्तारण वैज्ञानिक तरीके से किए जाने हेतु सिक्योर्ड लैंडफिल साइट एफएलसी का स्थान चिन्हित कर दिया गया है, जिसे कूड़े का उचित निस्तारण कराने हेतु तैयार की जाएगी तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग एकत्र कर अन्य कार्यों में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने घर के कूड़े को अलग-अलग हरी व नीली बाल्टी में में सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर नगर पालिका की गाड़ियों में डालें और नाले नालियों में किसी तरह का कूड़ा ना डालें। इस कार्य में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है सभी लोग इस कार्य में अपना जन सहयोग प्रदान करेंस, उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में शुरुआत अपने घर से करें और घर के कूड़े को हरी नीली बाल्टी में एकत्र कर नगर पालिका के कूड़े की गाड़ी में में डालकर सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में विधायक नरैनी श्रीमती ओम मणि वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को दृष्टिगत रखते हुए सभी लोग इस स्वच्छता अभियान को अपनी जिम्मेदारी समझकर ,अपनी आदतों में लाएं और नगर को स्वच्छ बनाने के लिए अपने घरों का कूड़ा आसपास ना डालें, उसे कूड़े की बाल्टी में एकत्र कर नगर पालिका की गाड़ियों में डालें, जिससे नगर स्वच्छ बनेगा और बीमारियों से भी बचाव हो सकेगा, तथा सभी लोग स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं और सभी लोग नगर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संगीता निराला ने कहा अतर्रा शहर में कूड़ा एकत्र करने के लिए कोई स्थान न होने के कारण कूड़ा नगर के बाहर सड़को के किनारे गढ़ढो में फेंका जाता था, जिससे राहगीरो को परेशानी एवं बीमारियों का खतरा रहता था।
शासन द्वारा नगर से उत्सर्जित कूड़े को एकत्रित कर सिक्योर लैण्डफिल साइट में संग्रहण करने हेतु निर्देश दिए जाते रहे, किन्तु नगर पालिका परिषद अतर्रा में डम्पिंग ग्राउण्ड हेतु भूमि के चिन्हांकन नही हो पा रहा था। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद अतर्रा हेतु सिक्योर लैण्डफिल साइट हेतु भूमि का चिन्हांकन कराते हुए सिक्योर लैण्डफिल साइट की स्थापना की गई है।नगर पालिका परिषद अतर्रा में सिक्योर लैण्डफिल साइट की स्थापना होने से नगर से एकत्रित किए गए कूड़े को यहां वहां डम्प से निजात मिल सकी है। सिक्योर लैण्डफिट साइट के निर्माण से नगर वासियो को यहां-वहां पड़े कूडे से निजात मिलेगी।कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी अतर्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अतर्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।