*_● तहसील समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं समस्याएँ।_*
*_● पारदर्शिता के साथ निस्तारण के दिए आदेश।_*
*तुलसी धाम राजापुर । चित्रकूट -* राजापुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला,उपजिलाधिकारी प्रमोद झा ने 104 फरियादियों की समस्याएँ सुनीं जिसमें मौके पर 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया जहाँ राजस्व सम्बन्धी मामले अधिकतर छाए रहे वही डीएम वा एसपी द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि तुलसी इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं से अवैध वसूली एवं कॉलेज परिसर में लगभग 30 वर्षो से लगे हुए शीशम,सगौन, लिपिस्टिक के वृक्षों को सक्षम अधिकारी के अनुमति न लेते हुए चोरी चोरी लगभग 90000 रुपए के बेच लिए गए हैं और प्राप्त धन को विद्यालय के किसी भी खाते में नही जमा कराया गया जिसकी जांच कराए जाने की मांग की हैं तथा जिलाधिकारी चित्रकूट को 13 बिंदुओं पर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए जांच कराए जाने की मांग किया हैं वही वार्ड नंबर 12 कृष्णानगर राजापुर की मधु जयसवाल पत्नी स्वर्गीय दिलीप जयसवाल ने बताया हैं कि पीएम शहरी आवास योजना के अंतर्गत 2020 में चयनित हुई थी और प्रार्थिया को प्रथम किस्त मिल गई जिससे अधूरा मकान बनवा लिया था द्वितीय और तृतीय किस्त न मिलने के कारण आज भी अधूरा मकान पड़ा हैं और अपने छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों को किसी प्रकार रहकर अपना जीवकोपार्जन कर रही हूं बताया कि उस मकान के अलावा सर छिपाने के लिए अन्य कोई मकान नहीं हैं उन्होंने जिलाधिकारी चित्रकूट से शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए द्वितीय और तृतीय किस्त दिलाए जाने की मांग किया हैं ।
समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए हैं कि पूर्व में तहसील दिवस व थाना दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाए और किसी भी शिकायत कर्ता के साथ भेदभाव न करते हुए दोनो पक्षों की शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारित करने के आदेश दिए हैं और कहा हैं कि यदि किसी भी शिकायतकर्ता के द्वारा जांच पर आरोप लगते हैं तो पुनः सक्षम अधिकारी के द्वारा जांच कराए जाने के आदेश दिए है। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर फूलचंद यादव, क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय,एसडीएम प्रशिक्षु आलोक सिंह,अधिशासी अधिकारी बी एन कुशवाहा,डीएफओ डॉ० एनके सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा,प्रभारी निरीक्षक रैपुरा शैलेंद्र पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक सरधुआ दीपेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल आदि जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।