रिपोर्ट ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह
औरैया जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने तिलक स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व उनके अध्यापक और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा जनपद की छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकलने का मौका प्राप्त हुआ है जिससे कि वह प्रतिभाएं भविष्य में अपना नाम रोशन कर सकें और जनपद सहित देश व प्रदेश का भी नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी खेल को खेल भावना के साथ खेलें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल खेलने से शरीर शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है इसलिए जरूरी नहीं कि जब प्रतियोगिता ही हो तभी खेला जाए। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चों की दुनिया मोबाइल में कैद हो रही है। सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ खेलकूद आदि के द्वारा मोबाइल की लत से बचाए। इसी प्रयास में प्रदेश सरकार भी खेल प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम कराती है।
प्रतियोगिता में 400 मीटर की दौड़ में विकासखंड अछल्दा की मुस्कान ने प्रथम, विकासखंड अजीतमल से जूली द्वितीय तथा विकासखंड एरवाकटरा से अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा निकल गई मार्च की उक्त द्वय अधिकारियों ने सलामी दी और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रसिद्ध किए गए।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ ठाकुर अवधेश कुमार सिंह