शहर के जीजीआईसी इंटर कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों का यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण
रायबरेली में आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं कर रहा है इसी को लेकर शहर के विभिन्न कॉलेज का डीएम एसपी ने धरातल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं आपको बता दे कि आज दिनांक 24 फरवरी 2025 दिन सोमवार को समय करीब 11:00 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीजीआईसी इंटर कॉलेज मगिक इंटर कॉलेज आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों का जिला अधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने अन्य अधिकारियों का कर्मचारियों के साथ चल रही परीक्षाओं का निरीक्षण किया है इस दौरान डीएम ने विद्यालय कक्षा के सामने बच्चों के पीने के पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं व सुविधाओं को चेक किया है यह परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में शासन के निर्देश पर कराई जा रही है इस हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है जिससे नकल विहीन परीक्षा कराई जा सके





